(रांची)प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4 करोड़ 50 लाख रुपयें की लागत से बना चंदवारा एनएच-31 से पुरनाथाम-करमा रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चंदवारा 8 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सडको से जोड़ा जा सके जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को बड़े शहरों में जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी उद्देश्य से कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित चंदवारा से गुजर रही एनएच 31 से पुरनाथाम करमा तक लगभग 8.520 की0 मी0 तक 4 करोड़ 50 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जहाँ निर्माणाधीन सड़क में संवेदक एमएम प्रसाद कंट्रक्शन के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता में हेर-फेर करते हुए पूर्ण रुप से मानक विहीन कार्य किया जा रहा, इस दौरान ब्राइवेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा और न ही पानी डाला जा रहा है, अधिकारी ओर ठेकेदार भ्रष्टाचार का खुला खेल खेल रहे हैं, व शासन को खुले आम चुना लगा रहे है। भ्रष्टाचार का आलम ये है कि लगभग 15 दिन पहले बनी सड़कें एक बारिश भी नहीं झेल सकी हैं। जहां एक ओर निर्माण कार्य चल रहा होता है, वहीं दूसरी ओर सड़क खराब होना शुरू हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक ने सारे नियम कायदों को दरकिनार कर मनमानी तरीके से घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया है। अब ग्रामीण सवाल उठान लाज़मी है कि आखिऱ विभागीय अधिकारी जांच क्यों नहीं करते? ग्रामीण नवीन सड़क बनता देख काफी प्रफुल्लित होते है, मगर ठेकेदार भोले भाले ग्रामीणों का फायदा उठाकर अधिकारी व इंजीनियर से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करते नजर आते है, नतीजा चंद दिनों में ही सड़क खराब हो जाती है, वहीँ दूसरी ओर एक सवाल यह भी है कि जेई के अनुपस्थिति के वावजूद भी संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कैसे कर दिया जाता है। आपको बता दे जिले में जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण न तो भ्रष्टाचार रुक रहा है, और न ही घटिया निर्माण कर शासकीय राशि को डकारने वाले भ्रष्ट ठेकेदारों पर लगाम लग रही है, यही कारण है कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, अब देखना ये है कि क्या अब किसी प्रकार की कार्रवाई होती है, या फिर अधिकारियों की सांठगाठ से यूं ही गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य जारी रहता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...