(रांची)प्रभारी सीडीपीओ से मिला सहायिका संघ का प्रतिनिधि मंडल

  • 20-Oct-23 12:00 AM

नावाडीह (बेरमो) 20 अक्टूबर (आरएनएस)। नावाडीह बाल विकास परियोजना विभाग में बतौर सीडीपीओ का प्रभार लिए नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार का स्वागत बुधवार को नावाडीह सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमा देवी के नेतृत्व में विभिन्न सहायिका ने बुके देकर स्वागत किया । प्रभारी सीडीपीओ अभिषेक कुमार ने सभी सहायिका को नियमित रुप से आंगनबांड़ी केन्द्र संचालन में सहयोग करने का निर्देश देते हुए अपने दायित्व का निर्वाह बखूबी निभाने की बात कहीं । यहां सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमा देवी, सचिव मालती देवी, कोषाध्यक्ष किरण देवी ने प्रभारी सीडीपीओ को आंगनबांड़ी केन्द्र में कार्यरत सेविका के मनमानी से केन्द्र संचालन में हो रही कठिनाई से अवगत कराया । साथ ही बताया कि अधिकांश सेविका पोषाहार समाग्री केन्द्र में रखने के बजाय घर में रखती है । इसके अलावा मेन्यू तालिका केन्द्र में नहीं रहने से नौनिहालों को नियमानुसार खाना नहीं बन पाता है । सहायिका का कहना है कि सेविका व सहायिका के संयुक्त हस्ताक्षर से पोषाहार की राशि निकासी की जाती है, किन्तु सेविका पोषाहार खरीददारी में सहायिका को साथ नहीं रखने से खरीददारी में सेविका की ओर से खूब मनमानी की जाती है । इसके अलावा केन्द्र से जुड़े उपस्थिति पंजी, बाल पंजी, पोषाहार वितरण पंजी व अन्य सरकारी रजिस्टर सेविका अपने घर में रखती है । सहायिका ने डुमरी सीडीपीओ के आदेश के तर्ज पर सहायिका को भी पोषाहार खरीददारी में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की । प्रभारी सीडीपीओ ने सहायिका की समस्या सुनने के बाद एक माह के अंदर समस्या समाधान करने का भरोसा दिया । यहां कविता देवी, राधा देवी, मुन्नी देवी, अंजू देवी, चिन्ता देवी, मालती देवी, दुलारी देवी, जुबैदा खातून, बिलासो देवी आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment