(रांची)प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ,फिर हुई एक युवक की मौत
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
निर्मल महाराज रांची 6 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरंगा के मजदूर की मुम्बई के वाशी में गुरुवार रात को ईलाज के दौरान मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरंगा निवासी साधु तुरी के 35 वर्षीय पुत्र धर्मदेव तुरी जो मुम्बई के बेलापुर में होटल में काम करता था।जिनकी गुरूवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गयी।जिन्हें वाशी स्थित एनएमएमसी जेनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां गुरूवार रात 9 बजे ईलाज के दौरान मौत।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अपने पीछे पत्नी सोनी देवी, पुत्र आकाश तुरी (14),पुत्री पुनम कुमारी(12) और पुत्र विवेक कुमार(08) को अपने पीछे छोड़ गया।विपत्ति के घड़ी में बेबस पत्नी सोनी देवी ने अपने पति का शव लाने के लिए मदद की गुहार लगाई हैं।वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और झारखंड से मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है।उन्होंने कहा कि मृतक का शव मुंबई से उनके पैतृक गांव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...