(रांची)प्रांत के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे बरहेट।,समिति के सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत
- 07-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 7 मार्च (आरएनएस)। बरहरवा ।गुरुवार को देर शाम प्रखंड के बरहेट बाजार स्थित शाखा कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) विनीता सिंघानिया का आगमन हुआ इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष धीरज मोदी ने प्रांत के उपाध्यक्ष का सम्मान अंग वस्त्र प्रदान कर किया वहीं शाखा सचिव दीपक सिंघानिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया वही श्रीमती सिंघानिया ने यहां शाखा के युवा साथियों से संवाद किया, कई विषयो के साथ- साथ आगामी प्रांतीय अधिवेशन पर चर्चा हुई जिसमे बतौर प्रांतीय अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपनी बातें एवं आगामी योजनायें रखी साथी आगामी प्रांतीय अधिवेशन जो की 22 - 23 मार्च को जमशेदपुर में आयोजित है मे अधिक से अधिक सहभागिता का आवाहन युवाओं से किया इसके बाद श्रीमती सिंघानिया ने राष्ट्र द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ दिवसीय कार्यक्रम नारी तू नारायणी के तहत मातृशक्तियो का सम्मान भी किया इसके साथ ही आर्ट मास्टर वृद्धि से मिल उसके हौसले को भी बढ़ाया मौके पर प्रांतीय संयोजक दीपक डोकानिया,शाखा अध्यक्ष धीरज मोदी, सचिव दीपक सिंघानिया, रांची से कोमल पोद्दार, कविता जालान, पायल जैन, लक्ष्य सिंघानिया उपस्तिथ रहे
Related Articles
Comments
- No Comments...