(रांची)फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक

  • 18-Jan-24 12:00 AM

घाटशिला/रांची 18 जनवरी (आरएनएस)। प्रखण्ड सभागार मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-घाटशिला के अध्यक्षता मे फाइलेरिया उन्मूलन हेतु मास ड्रग्स ऐड्मिनिस्ट्रैशन के तहत बीएलटीएफ बैठक सम्पन हुआ। इस बैठक मेंजिला मलेरिया इन्स्पेक्टर के द्वारा फाइलेरिया संक्रमण रोकथाम के लिए मास ड्रग्स ऐड्मिनिस्ट्रैशन कार्यकर्म को सफल बनाना आवश्यक है, साथ उपस्थित अधिकारी को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि 10 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक कार्यकर्म चलाया जाना है। जिसमे 2 वर्ष ऊपर सभी लोगों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल कि दवा, ड्रग्स ऐड्मिनिस्ट्रेटिव द्वारा घर घर जा कर खिलाया जाना है।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि 10 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 चलाया जाना है ,जिसमे संबधित कर्मियों को द्वारा फाइलेरिया संक्रमण रोकथाम के लिए मास ड्रग्स ऐड्मिनिस्ट्रैशन कार्यकर्म अपने-अपने स्तर से समुदाय को जागरूक करने कि आवश्यकता है ताकि मास ड्रग्स ऐड्मिनिस्ट्रैशन कार्यकर्म के महत्व को जन जन तक पहुँच सके। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। 10 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 चलने वाली मास ड्रग्स ऐड्मिनिस्ट्रैशन कार्यकर्म का प्रचार प्रसार करना है साथ ही साथ पीआरआई सदस्यों एवं सभी स्कूल के प्रधानचार्य को प्रशिक्षण देना ताकि ज्यादा ज्यादा समुदाय लोगों तक जानकारी पहुंचाया जा सके, एवं डीईसी एवं एल्बेंडाजोल का दवा सेवन अधिक से अधिक करें तथा फाइलेरिया उन्मूलन हो। इस बैठक मे घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा , डाश राजेंद्र नाथ सोरेन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, श्रवण कुमार जिला मलेरिया इन्स्पेक्टर , सुबोध कुमार , दुलाल हेंब्रम , मयंक सिन्ह , दिनेश्वर प्रधान , प्रेम कुमार , एवं संजीव कुमार पोल, सतेंद्र कुमार सुरेश मुंडा आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment