(रांची)बगैर चालान के बोल्डर लदे तीन हाईवा जब्त, चालाक गिरफ्तार

  • 09-Nov-23 12:00 AM

मरकच्चो 9 नवंबर (आरएनएस)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग कानीकेंद स्थित बुधवार की मध्य रात्री कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनूदिप सिंह के नेतृत्व मे नवलशाही थान पुलिस ने बगैर चालान बोल्डर लदे तीन हाईवा वाहन को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार गया है। उक्त मामले में नवलशाही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधिक्षक को सुचना मिली थी की बगैर चालान के हाईवा वाहन से बोल्डर का परिवहन किया जा रहा है। जहां पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व मे जांच अभियान मे पुलिस टीम को उक्त मार्ग पर तैनात किया गया था। इस दौरान बोल्डर लदे हाईवा वाहन को गिरिडिह की ओर से आता देखा गया, उक्त सभी वाहनों को रोक कर चालकों से बोल्डर से संबंधित चालान की मांग किया गया, परंतु चालकों द्वारा किसी प्रकार की कोई कागजात नहीं दिखाया गया। तत्पश्चात उक्त तीनों वाहनों को जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। गिरफ्तार वाहन चालकों मे राजधनवार थाना क्षेत्र के ग्राम गलवाती (बसगी) निवासी तजमुल अंसारी पिता अब्दुल रहमान, ग्राम खैरीडीह निवासी मो. आजाद पिता नईमुद्दीन एवं मो. आबीद पिता कयुम मियां को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत कर्रवाई करते हुए कोडरमा जेल भेज दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment