(रांची)बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी उचित देखभाल की जानी चाहिए: डॉ. गुप्ता

  • 14-Nov-23 12:00 AM

चतरा 14 नवंबर (आरएनएस)। बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी उचित देखभाल और शिक्षा की जानी चाहिए। उक्त बातें लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष हर्ष देव गुप्ता ने कहा.चतरा जिला मुख्यालय के दर्जी बिगहा स्थित चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल में लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया. विद्यालय के लगभग 100 बच्चों को पेंसिल, पेन, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, टॉफी, बिस्किट, मिठाई आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं लायंस क्लब के सदस्य मोहम्मद जसीम ने भी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी. उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद गुप्ता, सचिव माधवी गुप्ता, द्वितीय उपाध्यक्ष बसंत दांगी, सतीश लाल गुप्ता, मनोज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता विजयालक्ष्मी गुप्ता, कुमार विवेक, विकास केसरी व पौकर प्रवीण ने सक्रिय भूमिका निभायी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment