(रांची)बहरागोड़ा प्रखंड में तीन जंगली हाथियों ने घरों को किया ध्वस्त

  • 11-Jan-24 12:00 AM

बहरागोड़ा/रांची 11 जनवरी (आरएनएस)। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सालदोहा गांव में तीन जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार देर रात तीन घरों का क्षतिग्रस्त किया।जिसमें पुटकी गिरि,संजना सिंह व भारती सिंह की घर को तोड़ दिया। तथा घर में रखे अनाज को गटक गये। देर रात जंगली हाथियों की दस्तक से चिंगड़ा के ग्रामीण रात भर सहमे रहे।अचानक घर से ढहने की आवाज को सुन कर घरवाले किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे ।वहीं हाथियों के झुंड ने खेत में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा घर के दरवाजा को भी अपना निशाना बनाया। वन विभाग ने बताया कि जंगली हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment