(रांची)बांझी पीएससी का निरीक्षण में लैब टेक्नीशियन पाए नदारद, सीएस ने काटी हाजरी
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहरवा 12 मार्च (आरएनएस)। सिविल सर्जन साहेबगंज डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बुधवार को बांझी पीएससी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन मो. नौशाद आलम नदारद पाए गए। इसपर सीएस ने हाजरी काटते हुए का वेतन काटने का निर्देश दिए है। वही उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया तो मंगलवार को भी लैब टेक्नीशियन नदारद पाए गए। इसे लेकर सीएस ने दो दिनों का हाजरी काट दी है। सीएस ने कहा कि सभी स्वास्थ कर्मी समय पर ड्यूटी पहुचे। सीएस ने कहा कि ड्यूटी का पालन करे। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीएस ने सभी विभागों का जायजा लेते हुए साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए है। मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...