(रांची)बैंक लॉकर से करोड़ों रुपए के गहने चोरी के एक और आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  • 04-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 4 दिसंबर (आरएनएस)। सिटी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपए के गहने की चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सरफराज शेख बताया जा रहा है जो कि इस घटना के मुख्य आरोपी कुख्यात हसन चिकना का ड्राइवर है।26 दिसंबर 2017 को हुई थी चोरीमालूम हो कि यह घटना 26 दिसंबर 2017 में घटी थी। इस मामले में हसन चिकना समेत अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।गिरफ्तार आरोपी सरफराज शेख की गिरफ्तारी साहेबगंज जिले के राजमहल से की गई है जो हसन चिकना का ड्राइवर के साथ-साथ दाहिना हाथ भी माना जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे मंडल कारा चास जेल भेज दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment