(रांची)बैगलेस डे के उद्देश्य के तहत फायरलेस कुकिंग में बच्चों का उमंग सराहनीय : फादर अरुण
- 04-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 4 दिसंबर (आरएनएस)। संत जेवियर्स विद्यालय , जनवृत्त बोकारो -1/सी के कक्षा छठीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों ने फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। बच्चों के लिए आग रहित खाना पकाने की विधियाँ एक आवश्यक जीवन कौशल तैयार करती हैं। यह उन्हें अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने, एकाग्रता बढ़ाने और मापने, गिनने, निर्देशों का पालन करने और समस्या-समाधान जैसे कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने फल, नट्स, बीज और सब्जियों के साथ रोमांचक तरीके से बिना आग का प्रयोग किए स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। इसका आयोजन एक प्रतियोगिता के रूप में रखा गया था। इसके बावजूद कक्षा छठीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों ने जिस प्रकार से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार करने में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , वह उत्कृष्ट वह अतुलनीय था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों से व्यंजन बनवाना मात्र नहीं है , बल्कि उन्हें यह शिक्षा देना कि भोजन का महत्व और समय अनुसार हमारे खानपान में आने वाले विभिन्न प्रकार के बदलावों के साथ भोजन की गुणवत्ता को बनाए रखना सबके लिए अत्यंत आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...