(रांची)भाजपा नेता व समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने घाटशिला में बांटे 200 कम्बल

  • 14-Jan-24 12:00 AM

रांची 14 जनवरी (आरएनएस)। ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शनिवार को श्री काले, जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह एवं उनकी टीम ने घाटशिला के जिला परिषद आवासीय कार्यालय में 200 जरुरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल देकर सेवा किया. इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर व्यक्ति का धर्म है सेवा करना. समाजसेवा के तहत अंतिम व्यक्ति की सेवा करना हर-हर महादेव सेवा संघ का उद्देश्य है. बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं महादेव की कृपा से ही यह पुनीत कार्य हो रहा है. श्री काले ने उन सभी शुभचिंतको का आभार भी प्रकट किया जिनके सहयोग से यह सेवा कार्य पिछले 18 वर्षों से निरंतर हो रहा है. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने कहा की हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल दिया जाता है. जिसके लिए अमरप्रीत सिंह काले एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसनीय कार्य है. इस मौके पर शिवरतन अग्रवाल, दीपक सिन्हा, कौशिक कुमार, प्रीतम सिंह, मंटू कुमार, नरेश महतो, सूजन मन्ना, संदीप देवगम, पंसस चांदना महाकुड, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, उप मुखिया लक्ष्मी सिंह, साहिल आनंद, हर्ष राय, प्रियांशु चौधरी, अभिषेक शुक्ला, देवांशु कुमार, सुभाष बनर्जी, देवाशीष गोप, सायन सेन, उमेश दास समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment