क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रांची 20 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अक्टूबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुल 81 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें से कुछ पूर्व के सिटिंग विधायक है वहीं कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है, इनमें से एक सबसे चर्चित सीट चंपई सोरेन के पुत्र का है ,झामुमो से पूर्व मुख्यमंत्री रहे चंपई सोरेन के पुत्र झामुमो के वरिष्ठ नेता महासचिव रह चुके बाबूलाल सोरेन के एंट्री जब से भाजपा में हुई है तब से ही घाटशिला सीट को लेकर संशय बना हुआ था, हालांकि यह भी सच्चाई है कि घाटशिला से कई प्रत्याशी भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपनी अपनी तैयारी कर रहे थे, सबों ने अपने तरफ से टिकट पाने के लिए फील्ड मे पुरजोर मेहनत किया था, इन सम्भावीत प्रत्याशियों को आशा थी की टिकट उन्हे मिलेगा, पार्टी के कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से भागीदारी निभाई इसके बावजूद बाबूलाल सोरेन को भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाना चर्चा मे था, जिसपर अब मुहर लग गया है, कुछ संभावित प्रत्याशियों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के साथ रहेंगे और पार्टी के जो भी प्रत्याशी होंगे उनका समर्थन देंगे, वहीं कुछ ने अपने नाराजगी भी जताई है, हो सकता है भविष्य में कुछ प्रत्याशी निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से लड़ सकते है, अब ऐसे में बाबूलाल सोरेन कहां तक भाजपा के इन संभावित प्रत्याशियों को मनाने में कामयाब होंगे और साथ ही जनता खासकर जो भाजपा के वोटर है वह कहां तक है बाबूलाल को अपना पाते हैं यह तो आने वाले वक्त और बाबूलाल सोरन के मैनेजमेंट पर तय होगा, फिलहाल बाबूलाल सोरेन भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी की घोषित हो चुके हैं और पार्टी अब उनके लिए वोट मांगेगा बाबूलाल इसकी तैयारी भी कर रहे हैं और पुरजोर तरीके से अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को टक्कर देने की तैयारी में जुट गए है, झामुमो मे रहते हुए उन्होंने घाटशिला छेत्र के ग्रामीण इलाको मे काम किया है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies