(रांची)भेलवा टुंगरी सह स्व. काशीनाथ महतो स्मृति मेला का आयोजन
- 21-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली/रांची 21 जनवरी (आरएनएस)। सिल्ली प्रखंड क्षेत्र के मोदीडीह गांव के समीप भेलवा टुंगरी पहाड़ पर मंगलवार को भेलवा टुंगरी सह स्व.काशीनाथ महतो स्मृति मेला का आयोजन किया गया साथ ही मेला बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।यह मेला फुटबॉल के खिलाड़ी स्व.काशीनाथ महतो के नाम से लगाया जाता है। मेले में सुबह से ही भीड़ जमने लगी। दुर दराज से आए श्रद्धालुओं ने भेलवा टुगंरी पहाड़ में पुजा अर्चना किया साथ ही महिलाएं टुसू लेकर अपने पारंपारिक गीतों पर झुमते हुए मेले में पहुंचे। साथ ही मेले में फुटबॉल, क्रिकेट, टुसू (चौडा़ल)पांता नाच एवं मुर्गा लड़ाई का भव्य आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि जयपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी, सुनील सिंह मौजूद थे।इस खेल में विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही टुसू लेकर आए महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। मेले में मंच का संचालन मोहम्मद फारुख ने किया। मेले आए हुए मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत स्व. काशीनाथ के पुत्र डॉ अमीत महतो ने बुके देकर एवं अंगवस्त्र देकर किया। मेले को सफल बनाने में विकास महतो, सुभाष चन्द्र महतो, विशाल महतो,चांद हुसैन, समेत मेला समिति का काफी सरहानिय योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...