(रांची)मरकच्चो थाना क्षेत्र के आधा दर्जन घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

  • 12-Oct-23 12:00 AM

मरकच्चो 12 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना से महज एक किलो मीटर की दूरी पर उत्तरी पंचायत मरकच्चो अंतर्गत पुनर्वास ओरकोसा व उससे सटे क़र्बला नगर में अज्ञात चोरों ने एक साथ आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना बुधवार देर रात्रि की है, अज्ञात चोरों ने नगदी व जेवरात समेत कई अन्य सामानों की चोरी कर ली साथ ही एक घर ओरकोसा से बकरा भी चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी गृहस्वामी को गुरुवार की सुबह जब वे लोग सो कर उठे तब हुई। घर के कमरों का ताला टूटा हुआ तथा सामान इधर उधर बिखरा हुआ पाया। उसके बाद चोरी की घटना की सूचना मरकच्चो पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना एसआई एस.एन. मिश्रा पुलिस बल के साथ उक्त गांव पहुंच चोरी के घटना की जानकारी ली। चोरों ने पूनर्वास निवासी मुरली प्रसाद बर्मा के घर के छत से होकर उसके कमरे में घूंसे व अलमारी का लॉक तोड़ उसमें रखे पैंतिस हजार रुपये नगद के अलावे चांदी के कई जेवरात की भी चोरी कर ली। वहीं ओरकोसा निवासी लक्ष्मण राम के यहां से भी पांच हजार नगद रुपये व घर में रखा दो डब्बा घी की भी चोरी कर ली साथ ही तुलसी महतो के गोहाल मे बंधा बकरा को भी चोर अपने साथ लेकर चलते बने। वहीं चोरों ने करबला नगर निवासी अरमान अंसारी के घर का भी ताला तोड़ सात हजार रुपये नगद समेत सोने चांदी के कई जेवरात व कई अन्य सामानों की चोरी कर ली। सबा उद्दीन अंसारी व समशुल अंसारी के घर का भी ताला तोड़ नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात, कपड़ों तथा अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने कर्बला नगर निवासी इलियास मियां के घर पर भी चोरी का असफल प्रयास किया। गृहस्वामी के उठने की आहट पाकर चोर भागने में सफल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment