(रांची)मांगें नहीं मानी गईं तो 12, 13 और 14 अक्टूबर को पूरे कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल होगी: सचिव अंसारी
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 4 अक्टूबर (आरएनएस)। मांगे नहीं माने जाने पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 12 13 14 को पूरे कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल की जायेगी. जिसका नेतृत्व संयुक्त मोर्चा की ओर से सीटू क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी ने किया.सचिव अंसारी ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरे कोल इंडिया में किया गया है. उन्होंने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 11 वेतन समझौते रद्द कर दिए हैं, जिससे कर्मचारियों का अधिकारियों से पैसा बढ़ गया है. जिसके कारण सभी ट्रेड यूनियनों ने निर्णय लिया है कि अगर मजदूरों की बढ़ी हुई मजदूरी नहीं दी गई तो 12 13 14 को पूरे कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल की जायेगी. इसके अलावा कॉल इंडिया प्रबंधन द्वारा मजदूरों का वेतन भी रोक दिया गया है. वह तुरंत भुगतान कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा और नाराजगी है. उक्त मुद्दों को लेकर आज प्रदर्शन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.बैठक को संयुक्त मोर्चा के सभी नेताओं ने संबोधित किया. इसकी अध्यक्षता मुद्रिका प्रसाद व संचालन क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी ने किया. इस प्रदर्शन में बीएमएस, एनसीओईए, सीटीयू जैसे संयुक्त ट्रेड यूनियन शामिल थे. जेएमएस, आरकेएमयू, सीएमयू, यूसीडब्ल्यूयू, आरसीएमयू के पदाधिकारी मौजूद थे। जिसमें 1, रवीन्द्र नाथ सिंह, 2, इस्लाम अंसारी, 3, एसके चौधरी, 4, मुनरिका प्रसाद, 5, भीम प्रसाद मेहता, 6, विद्यापति सिंह, 7, भीम सिंह यादव, 8, गुरुदयाल सिंह, शमशुल होदा, रुखसार आलम, अजय मुंडा, दिलीप गोस्वामी, आलम अंसारी, हैदर अली, मोहम्मद रियाज, नंदे राम, विजेंद्र सिंह, मनोज चंद्रा, बाबूलाल राम, अब्दुल्ला अंसारी, अरविंद शर्मा, विनोद कुमार समेत यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Related Articles
Comments
- No Comments...