(रांची)मांडू विधायक तिवारी महतो ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन
- 15-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 16 दिसंबर (आरएनएस)। विष्णुगढ़ पैक्स में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात विधायक श्री महतो ने कहा कि किसान बिचौलियों के पास बाजार में 17 से 18 सौ प्रति क्विंटल के दर से धान की बिक्री कर रहे हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा। किसान काफी मेहनत से धान की फसल को उगाते हैं और कम कीमत में बिक्री कर अच्छी कीमत से वंचित रह जाते हैं। विधायक श्री महतो ने आग्रह करते हुए कहा कि किसान पैक्स में जाकर अपनी धान की बिक्री करे, सरकार द्वारा निर्धारित 2400 प्रति क्विंटल की दर से कीमत दी जा रही है, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिल रही है। इसका लाभुक किसान भरपूर लाभ उठाएं। उद्घाटन के मौके पर हजारीबाग पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, विष्णुगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, आजसू जिला सचिव महादेव देहाती, करण यादव, नागी मुखिया कुंवर हांसदा, रविंद्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई, सोबरन भगत, धीरज कुमार, पंकज महतो, लखन प्रसाद, गौतम वर्मा, दीपू अकेला, राजू रवानी, अनुज कुमार सिन्हा, मिथिलेश बर्मन समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...