(रांची)मां अष्टभुजी मंदिर के प्रांगण में वन पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत किया गया बैठक
- 15-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 15 दिसंबर (आरएनएस)। केरेडारी प्रखंड अंतर्गत मां अष्टभुजी मंदिर के प्रांगण में वन पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत 15 दिसंबर को कंडाबेर, बेलतु, पतरा खुर्द, बारियातु, गुरगुटिया के ग्रामीणों ने बैठक किया। इस बैठक की अध्यक्षता कंडाबेर पंचायत के माननीय मुखिया दिनेश साव ने किया। वही संचालक कालेश्वर यादव ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 दिसंबर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान के तहत मेला का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मुखिया दिनेश साव ने कहा कि इस वर्ष भी भव्य रूप से पर्यावरण मेला का आयोजन होने जा रहा है। मां के आंचल के आसपास सभी गांव के ग्रामवासी से आग्रह होगा की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यावरण बचाओ को लेकर आगे बढ़े। और 28 दिसंबर का कार्यक्रम का सफल बनाने में सहयोग करें। तथा सभी आसपास गांव के स्कूलों में आमंत्रित कर स्कूली बच्चों के द्वारा पूर्व के भाती इस वर्ष भी कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करें। बता दें 28 दिसंबर को कार्यक्रम सर्वप्रथम वृक्षारोपण एवं वृक्षों का रक्षाबंधन के साथ पूजा अर्चना करके सुबह 6:00 से शाम 7:00 बजे तक कार्यक्रम डाक बंगला के परिसर में किया जाएगा। सभी बच्चों को मुखिया दिनेश साव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मुखिया दिनेश साव, हरि साव वन अध्यक्ष, रितलाल साव, डॉक्टर खेमलाल महतो, कालेश्वर यादव, रामचन्द्र साव, राजेश्वर साव, सुरेश राम, नरेश साव बिहारी साव, बीरबल कुमार, लीला कुमारी, ललीता देवी के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...