(रांची)मानपुर बाजार से शहीद युगल किशोर महतो का नाम मिटाने पर आक्रोश
- 21-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
नावाडीह (बेरमो) 21 दिसंबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को शहीद युगल किशोर महतो झारखंड बाजार मानपुर के नाम लगने वाले साप्ताहिक हाट में बने शेड से शहीद का नाम मिटा देने से शहीद के वंशज व ग्रामीणों में आक्रोश है । साथ ही इस करतूत को शहीद का अपमान बता कार्रवाई की माँग की रहे है ।शहीद युगल किशोर महतो के वंशज प्रयाग महतो ने बताया कि मानपुर में शहीद युगल किशोर महतो के नाम से मंगलवार को साप्ताहिक हाट 1990 से लगता आ रहा है । जिला योजना से शेड व चार चबूतरा एवं एक चापानल का भी निर्माण हुआ है । हाल कि वर्षों में एक अन्य शेड जिला परिषद से बनाया गया है तथा वर्तमान में सांसद मद से एक अन्य चबूतरा का निर्माण कार्य चल रहा है । उन्होंने बताया कि यह साप्ताहिक हाट का उद्घाटन डुमरी के तत्कालीन विधायक शिवा महतो ने शहीद युगल किशोर महतो के नाम से चलाया । जिसके बाद यहां निरंतर शहीद के नाम से बाजार लगता आया और शेड पर शहीद व उद्घाटनकर्ता में शिवा महतो का नाम लिखा था । किन्तु बीते बुधवार को अज्ञात लोगों ने शहीद का अपमान करते हुए यहां लिखा शहीद युगल किशोर महतो व तत्कालीन विधायक शिवा महतो का नाम मिटा कर गलत मानसिकता का परिचय दिया है । प्रयाग महतो ने कहा कि इसकी जानकारी बिरनी मुखिया देवेन्द्र महतो को दे दिया गया है । साथ ही इसकी शिकायत नावाडीह पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी ।
Related Articles
Comments
- No Comments...