(रांची)मिर्जाचौकी धर्मशाला में होली मिलन मनाया गया
- 09-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहरवा 9 मार्च (आरएनएस)। मिर्जा चौकी धर्मशाला में रविवार को गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक सुप्रिया बर्णवाल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह मनाया गया।इस दौरान प्रगति महिला समुह के द्धारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर किया गया।होली मिलन समारोह में गायत्री परिवार एवं प्रगति महिला मंडल की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और एक दुसरे को गुलाम लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया।मौके पर यूसी देवी रीना देवी ज्वाला देवी सुजाता देवी सुनीता देवी खुशबू देवी सीमा देवी ललिता देवी मालती देवी उज्ज्वला देवी प्रियंका देवी हर्षिका ज्योति कुमारी,मीना देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...