(रांची)मुखिया ने आंगनबाड़ी व विद्यालय का किया निरीक्षण, देखी गई कई खामियां
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायगढ़/रांची 17 अक्टूबर (आरएनएस)। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना पंचायत में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र एवं राजकीय मध्य विद्यालय बड़कीपोना में मुखिया के निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता पायी। पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुखिया ने बड़कीपोना के तेतर टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. जहां सुबह 10:41 बजे ही आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया. इस दौरान मुखिया ने सेविका को फोन लगा कर समय से पहले आंगनबाड़ी केंद्र को बंद क्यों किया गया, इसकी जानकारी ली।इस पर सेविका ने किसी की मृत्यु होने के कारण अचानक केंद्र बंद कर जाने की बात कही।इस संदर्भ में मुखिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खोलना है लेकिन यहां सुबह 10:41 में ही केंद्र को बंद कर दिया गया. सेविका के यहां किसी की मृत्यु हुई है तो यहां सहायिका को केंद्र में रहना था लेकिन सहायिका भी नदारत थी जिस कारण केंद्र में ताला लटका हुआ था।उन्होंने कहा कि इस लापरवाही की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जायेगी।इसके अलावे मुखिया ने राजकीय मध्य विद्यालय बड़कीपोना पहुंचे यहां उन्होंने शिक्षण व्यवस्था और मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. जहां कई कक्षा में कोई शिक्षक नहीं थे बच्चे यहां हो-हल्ला कर रहे थे और उनका पठन पाठन सुचारू नही चल रहा था।इस दौरान कक्षा आठवीं की कुछ छात्राओं ने मुखिया को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन नहीं देने की बात कही छात्राओं ने कहा कि दाल और सब्जी पानी जैसा दिया जाता है।इस पर मुखिया ने प्रधानाध्यापक व समिति के अध्यक्ष को सुधार करने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधा को समय का ध्यान रखते हुए लोगों तक पहुंचाना ही हमसब की नैतिक जिम्मेवारी है ।मौके पर निर्मल कुमार सहित कई मौजूद थे
Related Articles
Comments
- No Comments...