(रांची)मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष बने आजसू के केन्द्रीय सचिव
- 13-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
नावाडीह (बेरमो) रांची 13 दिसंबर (आरएनएस)। मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष सह नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह मुखिया जयलाल महतो उर्फ जैली को आजसू पार्टी का केन्द्रीय सचिव बनाया गया है । जयलाल महतो को आजसू का केन्द्रीय सचिव बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है । बुधवार को नावाडीह पहुंचते ही आजसू के जिला उपाध्यक्ष मोहन महतो, जिला सचिव बॉबी पटेल, बासुदेव महतो, सुंदर महतो, अर्जुन महतो, विक्की शर्मा, धनेश्वर ठाकुर, खेमलाल विद्यार्थी, नीतू महतो, शाहदेव महतो, नीलकंठ महतो आदि ने उन्हें माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की । साथ ही कहा कि जयलाल महतो के नेतृत्व में आजसू पार्टी नावाडीह प्रखंड के अलावा पूरे प्रदेश में और सशक्त बनेगा । नवमनोनित केन्द्रीय सचिव जयलाल महतो ने कहा कि आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो, गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो व अन्य ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका बखूबी निर्वाह करने का काम करुंगा । उन्होंने कहा कि पार्टी के सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाकर पूरे जिले में संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है । संगठन में अधिकाधिक युवाओं और बुद्धिजीवी को जोडऩे का काम किया जाएगा । जिससे यहां के शोषित, वंचित जनता व विस्थापितों को हक दिलाया जा सके । इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है । यहां लालमोहन तुरी, व्यास पांडेय, दीपक महतो, जगरनाथ महतो, टिंकू महतो, रोहित महतो, सादिया अंजुम आदि उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...