(रांची)मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता : जिला स्तरीय मुकाबले दिसंबर से होगा शुरू
- 29-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 29 नवंबर (आरएनएस)। चतरा जिले में मुख्य्मंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के जिला स्तरीय मुकाबलों का आयोजन 11दिसंबर से 14दिसंबर तक किया जायेगा। प्रतियोगिता दो वर्गों में अयोजित की जा रही है। महिला और पुरुष वर्ग के पंचायत और प्रखंड स्तरीय मुकाबले 1नवंबर से शुरू हो चुके है जो 6दिसंबर तक चलेंगे। सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जा रहे हैं। जिला स्तरीय मुकाबलों के विषय में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला खेल कार्यलय से संपर्क किया जा सकता है।जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय ने मुख्यमंत्री आमंत्रण फ़ुटबाल प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण प्रतिभावों को मंच प्रदान करने और जिले में खेलों के जरिए खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...