(रांची)योगेंद्र प्रसाद ने विभिन्न पंचायतों विभिन्न गांव, टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया
- 12-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
गोमिया 12 नवंबर (आरएनएस)। गोमिया के इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने ग्राम पंचायत घरवाटांड़ के विभिन्न गांव, टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जगह जगह उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से देवतुल्य जनता जनार्दन से आगामी 20 तारीख को तीर धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की। श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले 19 वर्षों से निरंतर 24 घंटे में 18 घंटे आपकी सेवा में तत्पर हूं। भाई, बेटे की तरह सभी के सुख दुख में भागीदारी निभाते आ रहा हूं। समस्याओं के संज्ञान में आते ही त्वरित निदान कराते आया हूं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मइया सम्मान योजना के माध्यम से हक, अधिकार और सम्मान दिया है। दिसंबर से इस योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिजली बिल माफ करने का काम कर आप सभी को बड़ी राहत प्रदान करने का काम किया है। 20 तारीख को अपना बहुमूल्य मत सिर्फ तीर धनुष छाप (क्रमांक 2) पर देकर गोमिया और राज्य के चहुंमुखी विकास के मार्ग को प्रशस्त करें। षड्यंत्रकारी भाजपा और आजसू को गोमिया और राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएं। हरेक स्थानों पर उपस्थित सम्मानित जनता ने श्री प्रसाद को भारी मतों से जीत के लिए आशीर्वाद दिया। इस दौरान समर्थकों ने अपने प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का बैंड बाजे के बीच फूल माला लादकर जोरदार आत्मीय स्वागत किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...