(रांची)योद्धाओं के सम्मान में कारगिल मेले का आयोजन
- 09-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 9 फरवरी (आरएनएस)। रांची 8 फरवरी दिन शनिवार रांची से 54 किलोमीटर दूर सिल्ली थानांतर्गत राहे प्रखंड के बंसिया गांव में कारगिल युद्ध में शामिल योद्धाओं के सम्मान में कारगिल युद्ध के समय से ही हर साल उनके सम्मान में कारगिल मेला का आयोजन बंसिया गांव के ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्रीय गण मान्य लोगों के सहयोग से किया जाता है। कारगिल मेला संचालन समिति के सचिव सुमन साहु ने बताया कि मेला में पूरे सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कमों बेस सभी गांवों के वर्तमान सैनिक , पूर्व सैनिक, सैनिकों के विधवाओं या उनके आश्रितों के 66 सैनिकों को मेला में हजारों हजार लोगों की उपस्थिति में उन्हें माला पहना कर शाल ओढ़ाकर मोमेंटो बुके देकर सम्मानित किया जाता है। साथ ही पूरे क्षेत्र से कृषि मेला में किसान अपने उपज का प्रदर्शनी लगाते हैं, कृषि प्रदर्शनी में अच्छे उपज करने वाले कृषक किसानों को चयन समिति द्वारा चयनित किसानों को क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरे स्थान के साथ ही बाकी दस किसानों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेला में मुर्गा लड़ाई , चौड़ल, बाई नाच शांति देवी एवं शीतला देवी (पुरूलिया पश्चिम बंगाल) , बूगी बूगी (रीमा ठाकुर ग्रुप), इस मेला में शामिल होने गांव के बाहर पढऩे लिखने वाले, व्यापार करने वाले, नौकरी रोजगार करने वाले अधिकांश लोग अपनी भागीदारी निभाने मेला में शामिल होने पहुंचे थे।मेला में मुख्यातिथि सिल्ली के लोकप्रिय विधायक अमित महतो,विधायक प्रतिनिधि, प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम प्रधान,वार्ड सदस्यों के साथ ही गांव एवं क्षेत्र के समाजसेवी,सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ सुबह से देर रात तक अपनी गरिमामई उपस्थिति में मेला संपन्न कराए । मेला के शांतिपुर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर कारगिल मेला समिति बंसिया के लोगों ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन,दूर दराज एवं अगल बगल से मेला में पधारे सभी सम्मानित लोगों, माताओं बुजुर्गो, बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। पूरे मेला क्षेत्र के चारों ओर हर जगह पर 250 की संख्या में वॉलेंटियर नव युवकों का दल अपनी सरसरी निगाहों में पूरे मेला परिसर को निगरानी के साथ व्यवस्थित करने में एकजुटता से लगे हुए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...