(रांची)रांची-बलरामपुर-रांची के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
- 20-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 20 नवंबर (आरएनएस)। छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाले भारी भीड़ को देखते हुए रांची और बलरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन-08628/08627 रांची-बलरामपुर-रांची छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 24.11.2023 को 21:45 बजे रांची से बलरामपुर और 25-11-2023 को 23:30 बजे बलरामपुर से रांची के लिए चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया। रांची-मुरी-बोकारो-धनबाद-जसीडीह-पटना के रास्ते बलरामपुर को जाएगी।आद्रा मंडल में दिनांक-24-11-2023 को ट्रेन -08628 रांची-बलरामपुर का आगमन ,प्रस्थान बोकारो रेलवे स्टेशन पर-23:32/23:37 रहेगी तथा दिनांक-26-11-2023 ट्रेन -08627 बलरामपुर-रांची का आगमन ,प्रस्थान बोकारो रेलवे स्टेशन पर-18:10/18:15 रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...