(रांची)राममय हुआ जादूगोड़ा भाजपा नेता रोहित राकेश ने वितरण किया भगवा ध्वज 22 जनवरी को होगा कार्यक्रम जलेंगे 2100 दीपक

  • 21-Jan-24 12:00 AM

जादूगोड़ा मोड कमिटी बांटेगी 2100 किलो लड्डू जादूगोड़ा 21 जनवरी (आरएनएस)। श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जादूगोड़ा में उत्सव का माहौल है . इस आयोजन को जादूगोड़ा क्षेत्र में यादगार बनाने के लिए स्थानीय युवा भाजपा नेता रोहित राकेश सिंह जोर शोर से जुटे हुए है . रविवार की सुबह से ही रोहित ने गाँधी मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करके युवको की टोलियों को बना कर उन्हें झंडा देकर अलग -अलग स्थानों पर लगाने भेज दिया . उनके प्रयासों से पूरे क्षेत्र में भगवा लहरा रहा है. इस मौके पर रामभक्तो के घरों और उनके प्रतिष्ठानों में जाकर भगवा ध्वज का वितरण और उसे लगाने का आग्रह किया गया . इधर जादूगोड़ा मोड में संजू बारीक , अमित साव,राजेश कुमार आज़ाद भाई राजकिशोर मिस्त्री की टीम भी इसी कार्य में जोर -शोर से लगी हुई है . संजू बारीक़ ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2100 किलो लड्डू बांटने का कार्यक्रम है. साथ ही दिन भर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा . वहीँ एम् के दुबे के अनुसार श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन सुबह से ही विधिवत पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जायगा . जादूगोड़ा के प्रसिद्ध आचार्य पंडित जनकदेव शाष्त्री सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे . इस समारोह को लेकर जादूगोड़ा के राम भक्तों में उत्साह चरम पर है . कार्यक्रम की तैयारी में नन्दलाल गुप्ता, मोहन प्रसाद साह , अशोक यादव , मनोज कुमार ,राजू रजक , रामू जी ,शम्भू सिंह ,संदीप कुमार शर्मा ,उदय सिंह ,सहित सभी रामभक्त लगे हुए हैं .




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment