(रांची)राशन वितरण में क्यूँ न हो गड़बड़ी, जब गोदाम से ही राशन डीलरों को एवरेज के नाम पर कम दिया जायेगा राशन

  • 11-Oct-23 12:00 AM

डीलरों को 10 बोरा तौल कर बाकि एवरेज से दिया जाता है राशन : मनोज कुमार, गोदाम प्रबंधककोडरमा/रांची 11 अक्टूबर (आरएनएस)। जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी तो वहीँ दूसरी ओर गोदाम से राशन डीलरों को कम राशन देने का खेल भी धड़ल्ले से जारी है, जी हाँ गोदाम से एवरेज के नाम पर राशन डीलरों को कम राशन दिया जाता है, तो वहीं राशन डीलर भी गोदाम से कम राशन दिए जाने की बात कहकर लाभुकों को कम राशन देने में संकोच नहीं करते हैं। गाहे-बगाहे शिकायत के बाद भी इस भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिलती है, और गरीबों निवाले पर हकमारी की जाती है, दूसरी ओर यदि कोई लाभुक तौल में कम राशन दिए जाने के मामले को उठाता है, तो उसका मुंह बंद करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। ताजा मामला कोडरमा सदर प्रखंड स्थित एफसीआई गोदाम से जुड़ा है, जहां बुधवार को देखा गया कि परिवहन अभिकर्ता के द्वारा राशन को बिना तौले ही वाहन में लोड किया जा रहा है, जब इस मामले पर परिवहन अभिकर्ता राजेश कुमार थापा से लेनी चाहिए, तो वहां पर वे मौजूद नहीं थे। गोदाम में मौजूद परिवहन अभिकर्ता के प्रतिनिधि प्रकाश कुमार के द्वारा जानकारी दिया गया कि एवरेज से राशन वाहन में लोड किया जा रहा है, आगे बताया जो राशन डीलर तौल कर मांगते हैं, उन्हें राशन तौल कर दिया जाता है, और जो एवरेज से मांगते हैं, उन्हें एवरेज से दिया जाता है। वहीँ इस मामले कि जानकारी गोदाम प्रबंधक (एजीएम) मनोज कुमार को देते हुए पूछा गया कि क्या राशन डीलरों को गोदाम से एवरेज में राशन सप्लाई करना है, तो वह स्पष्ट रूप से जवाब तो नहीं दे सके, परन्तु उन्होंने कहा राशन डीलरों को 10 बोरा तौल कर दिखा दिया जाता है, और फिर एवरेज से पूरा राशन वाहन में लोड कर राशन डीलर तक पहुंचाया जाता है, जब उनसे कहा गया कि अगर कोई राशन डीलर गोदाम में मौजूद नहीं है, तो आप तौल कर किसे दिखाएंगे, इसके बाद तो गोदाम प्रबंधक बगले झाकते हुए नजर आए और रटा-रटाया जवाब देते रहे, फिर उनसे पूछा गया गया क्या कोई विभागीय आदेश तो नहीं है, की एवरेज से राशन डीलरों को राशन दिया जाए, तब उन्होंने बताया कि ऐसा कोई आदेश नहीं है, आदेश है कि सभी राशन राशन डीलरों को तौल कर ही राशन पहुँचाया जाना है। आपको बता दें गोदाम हो या राशन डीलर सभी को तौल में सही अनाज दिया जाना है, इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं की जानी है, यदि ऐसा मामला सामने आता है, तो कार्रवाई बात कही जाती है परन्तु कार्यवाई के नाम पर महज़ खाना पूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment