(रांची)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उपायुक्त अबू इमरान एवं अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  • 02-Oct-23 12:00 AM

रांची 2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उपायुक्त अबु इमरान ने फांसी तालाब पहुंच कर राष्ट्रपिता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. इस अवसर पर उपायुक्त इमरान के अलावा डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफऱ खिजरी समेत उपस्थित सभी अधिकारियों व धर्मगुरुओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. साथ ही स्मारक पर शहीद जयमंगल पांडे और शहीद नादिर अली शाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भी याद किया गया. इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना एंव सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्हें आपस में भाईचारा और प्रेम की भावना रखते हुए उनके बताये अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए. साथ ही चतरा के इतिहास में शहीदों के बलिदान को भी याद किया गया. उपायुक्त अबू इमरान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नीतियों और सिद्धांतों को अपनाना और उन्हें अपने जीवन में लागू करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन दूसरे की पीड़ा दूर करना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि:उपायुक्त रामगढ़:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे,उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो,अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने रामगढ़ शहर के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसके उपरांत उन्होंने मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने गांधी जी के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी आपको वहम हो और लगे कि आपने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लिया है तो अपने आस-पास के सबसे दिन-हीन/कमजोर और अंतिम व्यक्ति को देखिए और विचार कीजिए कि आपने आज तक अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है उससे उस व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है।क्या उसके जीवन में कुछ परिवर्तन हुआ और जब आप यह सोचेंगे तो आपका वहम खुद ही कम होने लगेगा। इसका तात्पर्य यह है कि कोई भी व्यक्ति बड़ा इससे नहीं होता कि उसने कितना धन कमाया या सोशल मीडिया पर उसके कितने फॉलोअर्स हैं व्यक्ति बड़ा तब होता है जब वह समाज के उस दिन-हीन/कमजोर और अंतिम व्यक्ति के लिए कुछ कर सकने में सक्षम हो या कर पाए।हम लोग इसी संकल्प के साथ इस गांधी जयंती की शुरुआत करें और अपने जीवन के रूप रेखा में अवश्य ही गांधी जी के इस जंतर को शामिल करें और अपने साथ-साथ अपने समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करें।वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों का पालन करते हुए देश व समाज के कल्याण में अपना योगदान दें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment