(रांची)रैयतों की बंदी से लाखों का नुकसान का अनुमान

  • 06-Dec-23 12:00 AM

पिपरवार 6 दिसंबर (आरएनएस)। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के भेलवाटांड के रैयतों के द्वारा जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर पिपरवार क्षेत्र के सीएचपी परियोजना और अशोका परियोजना से होने वाली कोयला ढुलाई के कार्य को बंद करा दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा कोयला ढुलाई का कार्य बंद कराने के कारण कोयला लदे हाइवा डंपर, ट्रक और खाली हाइवा डंपर की लंबी कतार लग गई। कोयला ढुलाई का कार्य बंद होने की सूचना मिलने पर पिपरवार क्षेत्र के सिक्युरिटी विभाग के अधिकारी, सीआईएसएफ के पदाधिकारी और जवान जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे, बाद में एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में हुई समझौता वार्ता में लिखित आश्वासन मिलने के बाद कोयला ढुलाई का कार्य शुरू किया जा सका। इस बंदी के कारण सीसीएल पिपरवार प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है वहीं ट्रांसपोर्ट कंपनी और निजी डंपर मालिक को भी हजारों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment