(रांची)रोटरी क्लब चास द्वारा दूसरे कॉपी बैंक की स्थापना
- 14-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-वंचित वर्ग के बच्चों को मिलेगी निशुल्क कॉपियां चास 14 जनवरी (आरएनएस)। रोटरी क्लब चास द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय,आजाद नगर में कॉपी बैंक की स्थापना की गई। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी । बिनोद चोपड़ा ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य बच्चों का भविष्य संवारना है।कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा की कॉपी की बढ़ती कीमतों के कारण कमजोर वर्ग के छात्र कई बार कॉपी खरीदने में असमर्थ हो जाते है। बैद ने कहा की कॉपी बैंक का उद्देश्य ऐसे छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराना है।रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि यह पहल वंचित वर्ग के छात्रों को आवश्यक अध्ययन सामग्री की पहुंच सुनिश्चित करके सहायता का है। मुकेश ने कहा कि अब बच्चों को पाठ्य सामग्री के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉपी बैंक अध्ययन के अनुकूल शिक्षण वातावरण प्रदान करेगा। इसके पूर्व स्कूल की बाल संसद ने रोटरी क्लब के सदस्यों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र सिंह, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल ज्योति अग्रवाल एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं का अहम योगदान रहा। यहां उल्लेखनीय है की रोटरी क्लब द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माराफारी के बाद यह दूसरा कॉपी बैंक स्थापित किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...