(रांची)लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड ने डेंटल कैंप में मुफ्त इलाज और दवा का वितरण किया: डॉ. गुप्ता.

  • 15-Nov-23 12:00 AM

चतरा 15 नवंबर (आरएनएस)। सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक सह लायंस सदस्य डॉ ऐ जया ने इटखोरी में श्रीराम मेडिकल हॉल के ऊपर अपने क्लिनिक में 30 दंत रोगियों को मुफ्त दवा, एक्स-रे, मुफ्त जांच किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. हर्ष देव गुप्ता ने कहा कि डॉ. ए. जया निस्वार्थ भाव से मरीजों की जांच करते रहते हैं औरकैम्प में समय-समय पर मुफ्त दवाएं वितरित करते हैं। लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने डॉ. जया को उनके इस नेक कार्य के लिए बधाई दी हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment