(रांची)लोन बॉल्स विजेता को सुदेश व अन्य लोगों ने दी बधाई
- 09-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली-रांची 9 फरवरी (आरएनएस)। सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के ईचाहातू निवासी दिनेश कुमार महतो ने उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स में झारखंड लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतने पर लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाई दी है। दिनेश कुमार महतो ने बताया कि मेरे साथ सुनील बहादुर की जोड़ी ने बिश्वजीत खोंड और बिमान नाथ की जोड़ी को फाइनल में 25-4 से हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया । बधाई देने वाले में पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,आर्चरी कोच प्रकाश राम ,शिशिर महतो वुसु कोच वाहिद अली,संजय सिद्धार्थ, चितरंजन महतो,गौतम कृष्ण साहू, सुशील महतो,ब्रजेश प्रसाद,रंग बहादुर महतो,संजय महतो, बिकास महतो ,आदि शामिल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...