(रांची)वाहन मालिकों का भुगतान नहीं होने पर बीडीओ सन्नी कुमार दास को ज्ञापन सौंपा
- 21-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 21 मार्च (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव 2025 में कार्य के बाद वाहन मालिकों का भुगतान नहीं होने पर बीडीओ सन्नी कुमार दास को शुक्रवार को वाहन मालिकों ने आवेदन सौंपा। आवेदन पर वाहन मालिकों ने बताया है कि विधानसभा चुनाव 2025 को हम सभी वाहन मालिक अपना अपना वाहन विधानसभा चुनाव में कार्य के लिए दिए थे। मगर इतने दिन समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे हम सभी वाहन मालिकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने बीडीओ सन्नी कुमार दास से विधानसभा चुनाव में कार्य किए गए वाहनों का भुगतान जल्द से जल्द करने का मांग किया है। मौके पर वाहन मालिक रामप्रवेश सिंह, हेमंत कुमार सिंह, राजेश कुमार भगत सहित अन्य वाहन मालिक उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...