(रांची)विधायक चुन्ना सिंह ने किया पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू से मुलाकात

  • 23-Mar-25 12:00 AM

सारठ 23 मार्च (आरएनएस)। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने झारखंड के पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू से मुलाकात किया।इस दौरान विधायक ने पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सारठ विधानसभा अंतर्गत सिकटिया बराज, फुलजोरी पहाड़ और पथरड्डा पहाड़ को विकसित कर टूरिस्ट प्लेस बनाने को लेकर विशेष बातचीत किया।वही विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि सारठ विधानसभा में पर्यटन एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ रोजगार का सृजन होगा तथा आसपास के कई गांवों की आबादी का जीवन स्तर, प्रति व्यक्ति आय में गुणात्मक वृद्धि होगी।साथ ही बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पर्यटन को बढ़ावा और पर्यावरण संरचना पर विचार-विमर्श कर निश्चित निर्णय लिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment