(रांची)व्यवसायियों के सुविधा के लिए चेंबर कार्यालय में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन

  • 23-Dec-24 12:00 AM

चास 23 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ चास नगर निगम की सिटी मैनेजर फरहत अनीसी हुई बैठक के आलोक में चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया की व्यवसायियों की सुविधा एवं उन्हें परेशानियों से मुक्ति दिलाने हेतु चेंबर कार्यालय में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा जहां नगर निगम के संबंधित अधिकारी बैठकर ट्रेड लाइसेंस बनाएंगे।चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि व्यापारी एवं व्यवसाय हित में चेंबर द्वारा कैंप लगवाने में सहयोग किया जा रहा है। चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा व्यवसाईयों को मानसिक परेशानियों से निजात के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है।इसके पूर्व नगर निगम की सिटी मैनेजर फरहत अनीसी ने चैंबर प्रतिनिधियों को बताया की निगम क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले प्रत्येक व्यवसायी को झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 के सेक्सन 455 अंतर्गत ट्रेड लाइसेंस लेना आवश्यक है। फरहत अनीसी ने यह भी बताया की समय पर ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। सुश्री फरहत ने बताया यह ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड,बिजली बिल और होल्डिंग रसीद की आवश्यकता होगी, कैंप में व्यवसायी आवश्यक कागजात लेकर ही आए ताकि वे परेशानी से बच सके। बैठक में राजकुमार जायसवाल, सुभाष जैन, अनूप भालोटिया, रवि शंकर प्रसाद, शैलेंद्र जायसवाल, अंकित चोपड़ा, सिद्धार्थ जैन, एसके मेहरिया, संजय अग्रवाल बिनय सिंह, राजेश पोद्दार, सिद्धार्थ पारख आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment