(रांची)शहरी में दो दिवसीय सत्संग शुरू

  • 23-Mar-25 12:00 AM

बरहरवा 23 मार्च (आरएनएस)।। प्रखंड के शहरी बजरंगबली मंदिर परिसर में दो दिवसीय संतमंत सत्संग का ज्ञान महायज्ञ शनिवार की सुबह शुरू हुआ। जिसमें पीरपैंती के स्वामी भगवतानन्द जी महाराज, पाकुड़ के स्वामी किशोरानन्द बाबा व स्वामी बालाजी बाबा शामिल हैं। तीनों महात्माओं ने शनिवार की सुबह 6 बजे भजन कीर्तन के साथ विधिवत पूजन कर संतमंत सत्संग ज्ञान महायज्ञ शुरू की गई। सत्संग में स्वामी बालाजी बाबा द्वारा संताली में कीर्तन व सत्संग प्रवचन भी देंगे। संत्संग को सफल बनाने में अध्यक्ष सत्यनारायण साहा, सचिव झकसु साहा, कोषाध्यक्ष डोमन साहा, जयदेव साहा, मनोज साहा, तेजनारायण साहा सहित अन्य जुटे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment