(रांची)शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी (पीटीएम)का आयोजन

  • 29-Nov-23 12:00 AM

रांची 29 नवंबर (आरएनएस)। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चतरा में शिक्षक - अभिभावक संगोष्ठी पीटीएम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नौशाद आलम ने की तथा संचालन शिक्षक डॉ मनीष कुमार ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सतीश लाल गुप्ता ने विद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रयास, स्वैप,हर्ष जोहार आदि के बारे में सभी अभिभावकों को बताया साथ ही आईसीटी लैब, व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी दिया। अध्यक्ष नौशाद आलम ने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से और ससमय विद्यालय में भेजें साथ ही साथ उन्हें गृह कार्य अवश्य करायें। शिक्षक डॉ मनीष कुमार ने हर्ष जोहार पर विस्तार से जानकारी दिया।इस संगोष्ठी में अभिभावकों ने भी अपनी बात रखी। शिक्षक कुमार चंदन ने विद्यालय को और भी बेहतर बनाने के संबंध में अपनी बातें रखी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment