(रांची)शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

  • 04-Dec-23 12:00 AM

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं (कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सहित) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। उपायुक्त ने सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय/झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों में डीएमएफटी योजना अंतर्गत आपूर्ति की गई सभी सामग्रियों की जानकारी एक एक कर वार्डेन से ली। साथ ही उन्होने आपूर्ति की गई सामग्री से बच्चे लाभान्वित हो रहे है या नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर छात्र, शिक्षक की उपस्थिति कम होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए 48 घंटे के अंदर संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। वहीं बैंक खाता यू डैस चाइल्ड मेनडेटरी धीमी होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। बैठक में उपायुक्त ने सभी वार्डेन को निर्देश देते हुए कहा कि आईसीटी लैब को क्रियाशील रखा जाय। किसी कारणवश सरकारी संपत्ति क्रियाशील नहीं रहती है तो संबंधित के उपर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतोश कुमार सिंह, मंजु कुमारी एवं सभी वार्डेन/सभी बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment