(रांची)श्री संत निवास आश्रम में बिजली नहीं रहने से साधु संत परेशान
- 21-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 21 नवंबर (आरएनएस)। श्री संत निवास आश्रम में बिजली नहीं रहने से साधु संत परेशान है दारू प्रखंड के अंतर्गत कवालू कोनार नदी के आगे बीच जंगल में आश्रम बना हुआ है, जो तुरीवार दिग्वार में आता है, आश्रम के ऊपर से 11000 का तार गुजरा है लेकिन लाइट नहीं रहने के कारण साधु संत अंधेरे में रह रहे हैं और साधु ने बिजली विभाग से अपील किये है कि बिजली की व्यवस्था किया जाता तो काफी अच्छा रहता जैसे इसकी सूचना बिजली विभाग जीई अमित कुमार के पास पहुंचा तो अमित कुमार ने अपनी तात्पर्यता और मानवता दिखाते हुए इस विषय पर तत्काल संज्ञान लिया और कहां की विभाग आसपास जगह को बहुत जल्द लाइट से चकाचक कर दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...