(रांची)संकल्प सप्ताह के अन्तर्गत गोमिया प्रखण्ड में सुपोषित परिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया

  • 05-Oct-23 12:00 AM

गोमिया/रांची 5 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के आकांक्षी प्रखण्ड गोमिया में संकल्प सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को सुपोषित परिवार थीम को लेकर आज कुल 301 आँगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम किया गया, जिसमे पाँच केन्द्रों पर विशेष रूप से कार्यक्रम किया गया।जो निम्न प्रकार है- देवीपुर, खम्हरा शहर टोला, गंझु टोला, मस्जिद टोला एवं सरहचिया । आज कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप बच्चों की वृद्धि निगरानी एवं गर्भवति माताओं का वजन लिया गया, गोदभराई, अन्नप्रशन तथा साथ ही साथ संतुलित आहार एवं विभिन्न प्रकार की मोटे अनाज के थाली पर चर्चा गई एवं किचन गार्डेन से लाभ पर बातचीत करते हुए उसे अभ्यास में लाने पर भी चर्चा की गई। मुख्य रूप से कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कपील कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, पिरामल फाउण्डेशन से केशव तिवारी तथा सभी महिला पर्यवेक्षिका-ललिता कुमारी, रेखा कुमारी, संध्या कुमारी एवं कांति कुमारी तथा सभी सेविका एवं सहायिका, सहिया उपस्थित हुई




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment