(रांची)संगठन में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित हुए कृष्ण मुरारी साहू
- 28-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुरी/रांची 28 जनवरी (आरएनएस)। मंगलवार को तुलीन झालदा पुरलिया जिला के रहने वाले पश्चिम बंगाल सुंडी संघ तुलीन झालदा के संयोजक कृष्णा मुरारी साहु जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज, के अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता , संरक्षक श्याम गुप्ता जी ,मुख्य संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता जी ने रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में पश्चिम बंगाल सुंडी संघ के बैनर तले उत्कृष्ट कार्य कर संगठन को मजबूती देने में अहम योगदान देने के लिए कृष्ण मुरारी साहु जी को शैंडिक रत्न सम्मान प्रदान किया है। ज्ञात हो कि कृष्णा मुरारी साहु जी को रायपुर छत्तीसगढ़ जाना था लेकिन टाइफड बुखार होने के कारण सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। रायपुर छत्तीसगढ़ से रांची चल कर आए तीनों पदाधिकारियों ने अपने रांची प्रवास पर बासारुली मुरी सिल्ली निवासी सुंडी समाज में सक्रिय रूप से काम करने वाले तथा अपने जीवन में भारतीय सेना में पिछले 40 वर्षों तक सेवा देने वाले हरेंद्र प्रसाद साहु जी के द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ से भेजे पश्चिम बंगाल सुंडी संघ के संयोजक कृष्णा मुरारी साहु जी को उनका शौंडिक रत्न सम्मान को उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें सौंपा गया । पश्चिम बंगाल सुंडी संघ तुलीन झालदा पुरलिया निवाशी कृष्ण मुरारी साहु ने शौंडिक रत्न सम्मान पाकर अखिल भारतीय शौंडिक संघ के सभापति प्रो रामअवतार महतो एवं सम्मेलन सह सम्मान समारोह के आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये पश्चिम बंगाल सुंडी संघ ही नहीं बल्कि पूरे पंच परगना क्षेत्र में जितने भी सुंडी समाज के लोग हैं उन सभी का सम्मान है । कृष्णा मुरारी साहु ने बताया कि मेरी तबियत खराब होने के कारण मैं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका लेकिन उसके बावजूद भी हमारे पश्चिम बंगाल सुंडी संघ के सम्मान को तुलीन झालदा पुरलिया भेज कर छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज ने पूरे पश्चिम बंगाल प्रदेश शौंडिक समाज का सम्मान बढ़ाया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता मै सभी के प्रति पुन: आभार व्यक्त करता हूं।
Related Articles
Comments
- No Comments...