(रांची)संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में प्रयास के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह आयोजित

  • 11-Jan-24 12:00 AM

रांची 11 जनवरी (आरएनएस)। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में दिनांक 11 जनवरी 2024 को "प्रयास एक अनोखी पहल"के ग्यारहवें सत्र की शुरुआत करते हुए नए प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलकमल सिन्हा, प्रबंधक महोदय डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, शिक्षिका श्रीमती प्रतिमा दत्ता एवं प्रयास की प्रभारी श्रीमती पी लीला उपस्थित थी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलकमल सिन्हा ने प्रशिक्षुओं का स्वागत कर उन्हें इस अवसर का लाभ उठाने और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। अपनी कला को निखारने के साथ-साथ जीवन में आत्मनिर्भर बनेने की प्रेरणा दीं।उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि प्रयासÓ आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिससे आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। प्रबंधक महोदय डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने प्रयास का उल्लेख करते हुए उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रयास वर्तमान समय में आप सभी के आत्म निर्भर बनने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं ने अपना परिचय दिया और सिलाई सीखने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment