(रांची)संस्कार भारती, बोकारो जिला इकाई द्वारा श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कृष्ण-राधा का रूप धरे बाल प्रतिभागियों ने सबका मन मोहाबोकारो 8 अक्टूबर (आरएनएस)। साहित्य व ललित कलाओं की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बोकारो जिला इकाई द्वारा शनिवार को अपराह्न सेक्टर 5 स्थित श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ एस एस महापात्रा, प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता इंदु शेखर मिश्रा, श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल की उपाध्यक्ष प्रभा एम नायर, संस्कार भारती के क्षेत्र प्रमुख डॉ संजय कुमार चौधरी, बोकारो जिला इकाई अध्यक्ष अमरजी सिन्हा, मंत्री स्वरूप शेखर पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कार भारती की ओर से मुख्य अतिथि श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ एस एस महापात्रा, प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार को शॉल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती, बोकारो अध्यक्ष अमरजी सिन्हा, संगीत प्रमुख अरुण पाठक, नृत्य प्रमुख रजनी पाढ़ी, सह मंत्री अर्चना चौधरी द्वारा प्रस्तुत संस्कार भारती के ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती, भारते नवजीवनम.. की सुमधुर प्रस्तुति से की। तबले पर राकेश सिंह व हारमोनियम पर बलराम मजुमदार ने अच्छी संगति की। तत्पश्चात् श्रीअय्य्प्पा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मनोहारी स्वागत गीत की प्रस्तुति की। कलाकार जीत घोषाल ने बांसुरी वादन प्रस्तुत कर सबकी तालियां बटोरी। संस्कार भारती, बोकारो इकाई की सह मंत्री अर्चना चौधरी के संयोजन में सफलतापूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बालकृष्ण व राधा का रूप धरे प्रतिभागियों ने आकर्षक परिधान व अदायगी से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में अमरजी सिन्हा, डॉ शुभ्रा मुखोपाध्याय व श्रीपर्णा घोष शामिल थीं। मुख्य अतिथि डॉ महापात्रा ने कहा कि संस्कार भारती द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में संस्कार भरने का कार्य प्रशंसनीय व अनुकरणीय हैं। संस्कार भारती के मंत्री स्वरूप शेखर पांडेय ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए श्री अय्य्प्पा पब्लिक स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष पीयूष रंजन दाश ने किया। इस अवसर पर श्री अय्य्प्पा पब्लिक स्कूल की उपप्राचार्या राजलक्ष्मी, संस्कार भारती की प्रांतीय नृत्य प्रमुख अर्चना कुमारी, प्रांतीय चित्रकला सह प्रमुख सरोज मिश्रा, बोकारो इकाई के संगीत प्रमुख अरुण पाठक, बोकारो इकाई चित्रकला प्रभारी नागेंद्र सिंह सहित संगीतज्ञ पं बच्चनजी महाराज, किम्मी कुमारी, रामाशीष सिंह, राजेश चौधरी, आशीष कुमार झा आदि उपस्थित थे
Related Articles
Comments
- No Comments...