(रांची)सब स्टेशन ब्रेकर सिटी में लगी आग
- 10-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कथारा 10 नवंबर (आरएनएस)। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कथारा मुख्य चौक स्थित सब स्टेशन में 33 केवीए के ब्रेकर सिटी में अचानक आग लगने की वजह से कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि विभाग द्वारा देर रात्रि मरम्मत के बाद बिजली नियमित रूप से बहाल करने की बात कही गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन 12 बजे से उक्त स्थान पर 33 केवीए का 3 नया ब्रेकर सिटी लगाने का कार्य चल रहा था. कार्य पूर्ण होने के बाद देर शाम लगभग साढ़े 5 बजे जब बिजली चार्ज की गई. इसी दौरान इनकमिंग फीडर नंबर एक के ब्रेकर सिटी में आयी तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई. वहां कार्यरत कामगारों ने अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू करने का प्रयास किया. हालांकि तत्काल सूचना पाकर पहुंची बोकारो थर्मल सीआईएसएफ एवं तेनुघाट की फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया. बिजली विभाग के एसडीओ जयदेव महतो ने बताया कि मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. देर रात्रि तक बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. इस घटना की वजह से कथारा, गोमिया, तेनुघाट, ललपनिया, कंजकीरो, नरकी आदि कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहने की वजह से पूर्ण रूप से अंधेरा छाया हुआ था.
Related Articles
Comments
- No Comments...