(रांची)सरस्वती पूजा की धूम से क्षेत्र भक्तिमय

  • 04-Feb-25 12:00 AM

सिल्ली/रांची 4 फरवरी (आरएनएस)। सिल्ली मुरी क्षेत्र के मुरी रेलवे क्लोनी,बड़ा मुरी,छोटा मुरी, छोटा मुरी सत्यम क्लब, हिंडाल्को, माइकल स्कूल, आरटीसी स्कूल सिंगपुर, आदर्श स्कूल मुरी,समेत और भी सरकारी गैर-सरकारी स्कूलों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से पुरोहित के द्वारा किया गया।सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में काफी चहल-पहल रहा।सुबह से ही बच्चे लोग नहा धोकर अपने घरों में एवं पंडालों में भक्तिमय के साथ पूजा अर्चना किया एवं पुष्पांजलि दी। छोटी-छोटी बच्चीयां साड़ी पहन कर मां सरस्वती के दर्शन को लेकर घुमने निकले।हर गली चौक चौराहे एवं स्कूलों में विद्या की देवी मां सरस्वती की बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। वहीं सिंगपुर लोहरा टोला पुरा भव्य पंडाल का रुप देकर भक्ति भाव के साथ पुजा अर्चना किया गया। पुरा क्षेत्र मां सरस्वती के भक्ति में भक्तिमय रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment