(रांची)सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देवी कॉलेज का मना स्थापना दिवस

  • 18-Dec-23 12:00 AM

-शिक्षा को बढ़ावा देने को स्टेट, जिला व कॉलेज टॉपर किए जाएंगे सम्मानित : अखिलेश नावाडीह (बेरमो) 18 दिसंबर (आरएनएस)। देवी महतो स्मारक इंटर कॉलेज नावाडीह के परिसर में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच 18वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, प्राचार्य दिनेश प्रसाद एवं सचिव ठाकुर महतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । जिसके बाद झारखंड के पुरोधा स्व विनोद बिहारी महतो, कॉलेज के संस्थापक स्व जगरनाथ महतो, जमीनदाता स्व देवी महतो आदि के तस्वीर पर श्रद्वासुमन अर्पित कर नमन किया । छात्राओं की ओर से अतिथियों के सम्मान में लक्खी एंड ग्रुप की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । आचल कुमारी ने चाहा है तुमको......, काजल ने पलकों के झूलो में......, लक्खी ने एक राधा एक मीरा...... आदि ने एकल गीत प्रस्तुत की । जबकि छाया एंड ग्रुप ने आकर्षक डांडिया नृत्य, सीमा एंड ग्रुप ने संथाली डांस, लक्ष्मी एंड ग्रुप ने किन्नर डांस, सुप्रिया व आशिका ग्रुप ने दक्षिणी डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए खूब वाहवाही लूटी । इसके अलावा अन्य छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया । यहां मद्य निषेध मंत्री के पुत्र सह विधायक प्रतिनिधि अखिलेश महतो ने कहा कि उनके दिवंगत पिता सह शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो नावाडीह को एजुकेशन हब बनाने के दिशा में काम कर रहे थे । उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा । यह भी कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार उनके पिता जिला टॉपर को ऑल्टो कार, जिला टॉपर को स्कूटी व कॉलेज टॉपर को लैपटॉप दिया करते थे । वह परंपरा बदस्तूर जारी रहेगा और जैक परीक्षा 2024 में नावाडीह के राज्य, जिला व कॉलेज टॉपर बनने वाले को पूर्व के भांति सम्मानित किया जाएगा । कॉलेज प्राचार्य दिनेश प्रसाद ने कॉलेज प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि उपलब्ध संसाधन में ही यहां के शिक्षक बेहतर परिणाम देने के दिशा में काम कर रहे है । यहीं कारण है कि मात्र 56 विद्यार्थी से प्रारंभ यह कॉलेज में वर्तमान में 2,147 विद्यार्थी अध्धयनरत है ।जैक इंटर में प्रथम तीन स्थान पाने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित : जैक इंटर परीक्षा 2023 में देवी कॉलेज नावाडीह से तीनों संकाय में प्रथम तीन स्थान पाने वाले परीक्षार्थी को सात हजार, पांच हजार व चार हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया । कला संकाय में मधु कुमारी, खुशबु कुमारी व दीपक कुमार, विज्ञान संकाय में सुमित कुमार, कुमारी वसुंधरा व प्रियंका कुमारी तथा वाणिज्य संकाय में आशीष कुमार, प्रियांशु कुमार व अंकुश कुमार क्रमश: पहला, दूसरा स्थान पाने में सफल हुए थे । सभी सफल परीक्षार्थी को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।कौन कौन थे उपस्थित : प्रमुख पूनम देवी, प्राचार्य दिनेश प्रसाद, सचिव ठाकुर महतो, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश महतो, उप प्रमुख हरिलाल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, मुखिया किरण देवी, आरती कुमारी, गायत्री देवी, जयनाथ महतो, पूर्व मुखिया गौरीशंकर महतो व रामपुकार प्रसाद, शिक्षक सुरेन्द्र महतो, सुरेन्द्र कुमार महतो, चंद्रिका प्रसाद महतो राजेन्द्र प्रसाद, उर्मिला कुमारी, आशुतोष मिश्रा, विजय कुमार वर्मा, अर्जुन महतो, शिव कुमार आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment