(रांची)सामुदायिक संसाधन व्यक्ति एंटरप्राइजेज प्रमोशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
- 10-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली/रांची 10 फरवरी (आरएनएस)। श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर नृत्य ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित रुडसेट संस्थान सिल्ली मे पलाश जे0 एस0 एल0 पी0 एस0 राँची जिले के सहयोग से 32 दिव्य सीआरपी ईपी (सामुदायिक संसाधन व्यक्ति) एंटरप्राइजेज प्रमोशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण मे नामकुम, लापुंग, खलारी, सोनाहाट, कांके आदि कुल 30 प्रशिक्षण अभ्यर्थियों ने प्लास्टिक प्रशिक्षण पूरा किया,इन सीआरपी ईपी द्वारा नये उद्यम को स्थापित करने में तकनीकी सहायता और पुराने व्यवसाय को विस्तार व्यवसाय व्यवसाय योजना बनाना उद्देश्य प्रशिक्षण सहायता प्रदान करना एएनवी हैंडहोल्डिंग समर्थन करना, उद्यम निर्माण आदि कार्य करना एएनवी सहयोग देना है समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री निशिकांत निरज पलाश जे0 एस0 एल0 पी0 एस0 राँची जिला उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...