(रांची)सिल्ली के आजसू नेता रविन्द्र लाल यादव ने थामा झामुमो का दामन
- 06-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 6 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को झामुमो के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय (कैंप) मे आजसू नेता रविन्द्र लाल यादव के नेतृत्व मे सिल्ली विधानसभा से आजसू एवं विभिन्न दलों के सैंकड़ों युवा और महिलाओं ने पार्टी का दामन थामा 7पार्टी ज्वॉइन करने वालों में मुख्य रूप से श्री रविन्द्र लाल यादव, खगेन्द्र लाल यादव, अमित मुखीयर, हरेकृष्ण यादव, मनोहर यादव, लव कुमार मण्डल, आकला अहीर, रोहित अहीर, समीर प्रसाद, विनोद दास, मनीष गोप, सागर यादव, गोरोंग यादव, भरत उरांव, श्री पति उरांव, शत्रुधन उरांव, राजकिशोर सिंह मुंडा, गदाधर उरांव, राजकुमार अहीर सहित सैकड़ो नेता एवं कार्यकत्र्ता शामिल हुए 7इस अवसर पर पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने सभी का झामुमो परिवार मे स्वागत किया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...