(रांची)सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल दिसंबर 2024 के परिणाम घोषित

  • 12-Feb-25 12:00 AM

रांची 12 फरवरी (आरएनएस)। भारत के लागत और प्रबंधन लेखाकार संस्थान (आईसीएमएआई) ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा दिसंबर 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।रांची चैप्टर के चेयरमैन सीएमए एम के प्रसाद एवं ईआईआरसी सदस्य सीएमए बिद्याधर प्रसाद ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । रांची चैप्टर की सचिव सीएमए मीरा प्रसाद ने कहा कि दिसंबर 2024 की टर्म परीक्षा में कुल सीएमए इंटरमीडिएट के 408 एवं सीएमए फाइनल के 194 विद्यार्थी रांची केंद्र में शामिल हुए थे। इनमें से 34 विद्यार्थी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हुए एवं सीएमए फाइनल परीक्षा में 16 छात्र उत्तीर्ण हुए । सर्वेश साबू ने ग्रुप 3 में 290 अंक और ग्रुप 4 में 301 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 7वीं रैंक हासिल की है।-परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैंसीएमए इंटरमीडिएटअवंतिका कुमारी, आयुषी गुप्ता, भव्या दोदराजका, फिरदौस आलिया, खुशी गुप्ता, प्रेमल वर्मा, रोहित कुमार, रौनक गुप्ता, सोनल श्रुति, सौरव कुमार वगैरहसीएमए फायनलश्रीजा राज, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, अंकिता रॉय, मनीषा कुमारी सिंह, एमडी वसीम अकरम अंसारी, नूतन उपाध्याय, रवि कुमार, ऋषभ गुप्ता, रितेश कुमार, सर्वेश साबू, साक्षी प्रभाकर, सिमरन ठाकुर, सूरज केशरी, तेजस्विनी, विवेक अग्रवाल।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment